Top News

एआर रहमान की बेटी खदीजा का हुआ शानदार वेडिंग रिसेप्शन, लोग बोले-‘माशा अल्लाह क्या…

हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार एआर रहमान के बेटी का हाल ही में निकाह हुआ है, जिसके बारे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी खदीजा की शादी की तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

उन्हों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी के रिसेप्शन का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बेटी खदीजा और दामाद रियासदीन शेख पारंपरिक लुक में स्टेज पर मेहमानों से मिलते दिखाई दे रहे हैं, वहीं खतीजा हमेशा की तरह पर्दे में दिखाई दीं। लोग कमेंट करके भी नए जोड़े को बधाई देने के साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।



एआर रहमान ने अपनी बेटी की शादी के निकाह से लेकर रिसेप्शन तक को शानदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन उन्होंने सभी कुछ बेहद सादगी के साथ किया है। समारोह में किसी तरह का कोई धूम धड़ाका नहीं है। संगीत को भी क्लासिकल ही रखा गया है। सभी उनकी और खदीजा की सादगी के कायल हो रहे हैं।


बता दें कि एआर रहमान ने 23 वर्ष की उम्र में अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था। उनका पहला नाम दिलीप कुमार था, जिसे बदलकर उन्होंने ए आर रहमान कर लिया। संगीतकार की बेटी खदीजा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर हैं और इन सब में वह हिजाब या नकाब में ही नजर आती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post