कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर ने दी सफाई, सरस्वती पूजा पर प्रिंसिपल ने कहा ये धर्म नही बल्कि…

 

कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर ने दी सफाई, सरस्वती पूजा पर प्रिंसिपल ने कहा ये धर्म नही बल्कि… 


अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में मुस्लिम प्रोफेसर के कालेज पार्क में नमाज पढ़ने पर विवाद बढ़ गया प्रोफेसर डॉक्टर शाह खालिद का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इस वीडियो में वह दोपहर के समय कॉलेज के पार्क में अकेले नमाज पढ़ रहे थे इस वीडियो के आधार पर बीजेपी के छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ इलाके के थाना गांधी पार्क में भी शिकायत दर्ज कराई।


इस शिकायत के जवाब में कालेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा कॉलेज में ऐसे धार्मिक गतिविधियों बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके बाद 31 मई को खबर आई कि प्रिंसिपल ने प्रोफेसर एस आर खालिद को 1 महीने की छुट्टी पर भेज दिया, वही मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर एसआर खालिद का कहना है कि उस दिन ड्यूटी के लिए देरी हो रही थी मेरी कमर में भी दर्द था इसलिए मैं मस्जिद नहीं जा पाया और पार्क में नमाज पढ़ ली थी।


 

वहीं जब न्यूज़क्लिक ने कालेज प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता से सरस्वती पूजा, या गणेश वंदना वगैरह का हवाला देते हुए सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा या गणेश वंदना वगैरह संस्कृतिक चीजें हैं यह कल्चर का हिस्सा है धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में फर्क है। आपको बता दें 12 मार्च को वार्ष्णेय कॉलेज में कुछ मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब बुर्का पहनकर आने पर हिन्दू छात्रों ने विरोध किया था और भगवा गमछा बांध लिए थे।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण