Top News

वाह वाह...शहजाद इक प्रेम कहानी...पूरा पढियेगा अंत तक, तभी इस प्रेम कहानी का आनन्द आएगा


ये है शहजाद
BCOM पास है

गली में रहने वाली इकरा से मुहब्बत करता था

इकरा की फैमिली की शर्त थी कि शादी सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी

शहजाद ने यूट्यूब से CGL/UP पुलिस दरोगा पेपर की तैयारी शुरू कर दी

पेपर भी दिया, लेकिन नंबर नहीं आया

लेकिन CGL की लिस्ट में 2643 नंबर पर एक नाम शहजाद अंसारी का भी था

नाम मैच होते ही शहजाद ने GST इंस्पेक्टर चयनित होने की मिठाई बंटवा दी

Media में इंटरव्यू भी चल गया
इसके बाद शहजाद ने पुलिस वर्दी खरीदी,इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बनवाया

आखिरकार कथित इंस्पेक्टर ने इकरा की फैमिली को राजी कर लिया और पिछले साल शादी कर ली

जब शहजाद नौकरी करने नहीं गया और घर में पैसे की तंगी होने लगी तो पोल खुल गई

आज शहजाद बरेली, यूपी से जेल जा रहा है... प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post