मुनव्वर फारुकी ने पहली बार शेयर की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड संग फोटो!

 मुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फोटो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ का गाना भी एड किया है और कैप्शन में उन्होंने लिखा- बब्बी बब्बी तेरा नी मैं।

कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ का पहला सीजन जीत चुके मुनव्वर फारुकी की लेटेस्ट पोस्ट देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं। मुनव्वर फारुकी रियलिटी शो में कभी अंजली तो कभी सायशा से प्यार का इजहार करते नजर आए थे लेकिन अब शो से बाहर आने के बाद उन्होंने किसी और ही लड़की के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कर दी है। इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी कनफ्यूज हैं।
मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की फोटो
मुनव्वर फारुकी को ‘लॉकअप’ के मास्टर माइंड का टैग दिया गया था क्योंकि वह शो जीतने के लिए कई अलग-अलग पैंतरे चला करते थे। अब मुनव्वर द्वारा इस लड़की के साथ शेयर की गई फोटो ने सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि ये लड़की कौन है ये कहना मुश्किल है क्योंकि एक हर्ट इमोजी से मुनव्वर ने उसके चेहरे को छिपा दिया है।

अंजलि को धोखा दे रहे थे मुनव्वर?
मुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फोटो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ का गाना भी एड किया है और कैप्शन में उन्होंने लिखा- बब्बी बब्बी तेरा नी मैं। लॉकअप के भीतर मुनव्वर फारुकी अंजली के काफी क्लोज थे लेकिन उन्होंने ये हिंट भी दिया था कि शो के बाहर भी उनकी एक गर्लफ्रेंड है। जब भी मुनव्वर अपनी इस गर्लफ्रेंड का जिक्र करते तो वह उसे बब्बी कहकर पुकारते।



मुनव्वर ने किया रिश्तों का इस्तेमाल?
तो क्या मुनव्वर फारुकी ने शो से बाहर आने के बाद पहली बार अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड बब्बी के साथ फोटो शेयर कर दी है? अभी इस बारे में कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी। हालांकि शो में अपनी क्यूट और चार्मिंग चेहरे का मुनव्वर ने जमकर इस्तेमाल किया। मुनव्वर फारुकी ने सायशा शिंदे से भी प्यार का इजहार किया जब वह एलिमिनेल हुईं। मुनव्वर अच्छी तरह जानते थे कि सायशा का उन पर क्रश है।




Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण