Top News

अग्नीपथ स्कीम पर यूपी के 16 शहर हिंसा और पथराव की जद में, अलीगढ़ में पुलिस चौकी फूंकी, मथुरा में..

 


पैगंबर मोहम्मद ﷺ पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जहां यूपी पुलिस की शुक्रवार को लेकर पूरी तैयारी की थी तो जुमा की नमाज़ शांति से संपन्न हो गई लेकिन अग्नीपथ स्कीम ले कर दोसरे दिन भी यूपी में बवाल हो रहा है अब तक 16 शहरों बलिया, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा, जौनपुर, देवरिया, आगरा, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, कुशीनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, उन्नाव, बाँदाज़ बुलंदशहर के खुर्जा, और अमेठी के सदर तहसील में युवाओं का प्रदर्शन जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में दुकानों में तोड़फोड़ की गई है और रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी गई है अलीगढ़ के टप्पल में प्रदर्शनकारियों ने बस को फूंक दिया, वही बलिया में दो ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद वाशिंगलाइन में खड़ी सियालदह एक्सप्रेस में आग लगा दी गई है, फिरोजाबाद मथुरा आगरा में हाईवे जाम करके बसों पर पथराव किया गया है।

अलीगढ़ में सीओ समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी के घायल होने की सूचना है प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया बसों में आग लगाई पुलिस चौकी को भी फूंक डाला, वही मथुरा में फायरिंग पथराव पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं, वहीं एसपी अमेठी दिनेश कुमार सिंह ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करने आए छात्रों से भारत माता की जय के नारे लगवाए।



Post a Comment

Previous Post Next Post