नबी पाक पर की गई टिप्पड़ी मामला मुस्लिम देशों से होते हुए पहुँचा संयुक्त राष्ट्र, वहां से भी मिला…..

 

बात निकलेगी तो दूर तक जायेगी भाजपा नेता नुपूर शर्मा एवं नवीन जिंदल द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का मामला काफी दूर तक जाता दिखाई दे रहा है,इस मामले पर पहले की कतर समेत लगभग 14 मुस्लिम राष्ट्रो ने आपत्ति दर्ज कराई है साथ ही खाड़ी देशो के कई बाजारो से भारतीय सामानो को हटा कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है,पड़ोसी देश पाकिस्तान की सांसद के दोनो सदनो मे भारत सरकार की निंदा की गई साथ ही मामले को संयुक्त राष्ट्र मे उठाने की बात कही गई है।

लेकिन इन सब से पहले ही संयुक्त राष्ट्र तक बात पहुंच चुकी है जहाँ पाकिस्तान के एक पत्रकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटुरेस के प्रवक्ता से पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बारे मे सवाल पूछा कि उनकी क्या राय है जवाब मिला मैने बयान देखा तो नही है लेकिन खबरे पढ़ी है और उसके आधार पर हम इतना तो कह सकते है कि हम सभी धर्मो का सम्मान करते है और सहिष्णुता को बहुत ही मज़बूती से बढ़ावा देते है।
ज्ञात रहे कि एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर अपमान जनक टिप्पणी की थी और फिर नुपूर के समर्थन मे दिल्ली भाजपा आइटी सेल के प्रभारी नवीन जिंदल ने उसी टिप्पणी को ट्वीट भी किया था,देश के कई हिस्सो मे इन नेताओ के खिलाफ FIR दर्ज हुवी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुवी।
जिसके बाद यह मामला अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने पहुँचा जहाँ भारत सरकार को कड़ी आलोचनाओ को सामना करना पड़ा और आनन फानन मे भाजपा ने अपने ही नेताओ को अराजक तत्व कहते हुवे पार्टी से निलम्बित कर दिया,लेकिन अभी तक दोनो ही आरोपी कानून की पकड़ से दूर है हा ये अलग बात है कि कानून ने दोनो ही आरोपियो को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है।

Comments

Popular posts from this blog

अयोध्या का सच या मुसलमानो का पर्दाफाश

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण