पैगंबर मुहम्मद ﷺ पर टिप्पणी और अरबों का विरोध के मामला पर, अब मिर्जापुर वाले ‘मुन्ना भईया’ ने भी…

 

पैगम्बर मोहम्मद ﷺ पर टिप्पणी के बाद से ही अरब देशो मे विरोधी सुर तेज़ हो रहे है ऐसे मे कई देशो ने भारतीय राजदूतो को तलब कर विरोध दर्ज कराया है,तो वही देश मे विपक्षी दलो और बद्धजीवियो ने भाजपा सरकार की आड़े हाथो लेना शुरु कर दिया है।


वही इस मामले पर मशहूर वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के किरदार मुन्ना भैया ने भी सरकार को निशाने पर लेते हुवे कहा कि एक होती है बे इज़्ज़ती और एक होती है बहुत ज़्यादा बे इज़्ज़ती और हमने बहुत ज़्यादा बे इज़्ज़ती करवा ली है।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के पूर्व राज्यपाल ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुवे कहा था कि ज़मानो मे बनने वाली मज़बूत विदेश नीति एक जुमले मे खत्म हो गई है और अब लोग भारत की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठा रहे है।

हमारे यटयूब
 चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें।     👇  

https://youtu.be/kDEjaYnAX-w




Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण