Top News

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण

खबर जनपद आज़मगढ़ के थाना मुबारकपुर से है ग्राम गजहड़ा ब्लॉक

 सठिया तहसील सदर आज़मगढ़ गाटा  संख्या 881 उसर पर अवैध कब्जा करवाया जा रहा था 14 जुलाई जिला अधिकारी महोदया को ट्विटर हैंडल के माध्यम से अवगत करवाया गया शिकायत की गई जिला अधिकारी

 महोदया ने संज्ञान में लिया और एसडीएम सदर को मौके पर भेज कर अवैध निर्माण को रोक्वा दिया गया व दीवार को धवस्त कर दिया गया एसडीएम सदर ने अपनी रिपोर्ट में बताया अवैध निर्माण के साथ-साथ दो लोगों ने

 लगभग 20 वर्ष से अवैध मकान बनकर कब्ज़ा किये हुए हैं/19अगस्त रात्रि फिर से दिवाल जोड़ कर कब्जा कर लिया अवैध कार्य व अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन संज्ञान लें!

Post a Comment

Previous Post Next Post