Top News

वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर रेल लाइन प्रस्तावित 128.20 किमी नई रेलवे लाइन तीन जनपदों के 155 गांव से होकर गुजरेगी।

साभार फर्स्टटॉक इंडिया
वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर रेल लाइन 
प्रस्तावित 128.20 किमी नई रेलवे लाइन तीन जनपदों के 155 गांव से होकर गुजरेगी।
इसमें मऊ में घोसी तहसील के 13 गांव शामिल हैं। रूट पर मऊ में #अतरसांवा में नया रेलवे स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके डीपीआर और रूट नक्शा रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। धन आवंटन का इंतजार है।
मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। #रेलवे_लाइन_के_डीमार्केशन के लिए जगह-जगह पत्थर भी लगाया जा चुका है।
वाराणसी जंक्शन से आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग को लगभग 10 वर्ष पहले मंजूरी मिली थी।
लंबे समय से लंबित इस प्रोजेक्ट को लेकर आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी गई थी। इसके बाद रेलवे ने इसकी प्रगति रिपोर्ट जारी की है। वाराणसी से आजमगढ़ होकर गोरखपुर को रेल मार्ग से जोड़ने को लेकर 128.20 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
रेल मार्ग पर #सात_नए_स्टेशन बनेंगे। जबकि वाराणसी मऊ रेल मार्ग पर औड़िहार जंक्शन तक वर्तमान में संचालित रेल लाइन कॉमन ट्रैक होगा। औड़िहार से आजमगढ़ की सीमा की तरफ नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रूट पर औड़िहार के बाद आजमगढ़ सीमा क्षेत्र में सराय रानी स्टेशन तक चार नए स्टेशन बनाए जाएंगे। #मेंहनाजपुर पहला स्टेशन होगा।
इसके बाद #तरवां_मेंहनगर_खराटी सहित चार नए स्टेशन बनाए जाएंगे। फिर इसे शाहगंज आजमगढ़ रूट स्थित सराय रानी स्टेशन से जोड़कर आजमगढ़ सिधारी स्टेशन होकर सठियावं और फिर यहां से फिर नई रेल लाइन बिछाकर मऊ में दोहरीघाट के पहले #मुरादपुर स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

सठियावं के बाद आजमगढ़ सीमा क्षेत्र में #मुबारकपुर और #जीयनपुर के अतिरिक्त मऊ में #अतरसावां सहित तीन नए रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। यह नई रेल लाइन गाजीपुर में 17, आजमगढ़ में 125 गांवों से होकर गुजरेगी। मऊ में घोसी तहसील के सराय ख्वाजा बड़े मांदीदूल्लाह जहांगीराबाद, अतरसावां, रियाव, विश्वनाथपुर, उसरी खुर्द, चकअतिकुलाह, बरईपार, सरही बरजला, पनइल, फरसरा बुजुर्ग और गोठा सहित 13 गांवों की सीमा से होकर दोहरीघाट इंदारा रेल मार्ग पर पहले से बने मुरादपुर स्टेशन से इसे मिलाया जाएगा। यहां से निर्माणाधीन दोहरीघाट सहजनवा रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। 
पुराना प्रोजेक्ट होने से लागत बढ़ गई है। संशोधित डीपीआर 11 अप्रैल 2025 को रेलवे बोर्ड में भेजा है। कुछ माह में बजट की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। अशोक कुमार, पीआरओ, रेल मंडल प्रबंधक वाराणसी।

दो रूटों को जोड़ने में होगी सहायक रेल लाइन

मऊ शाहगंज रेल मार्ग को #दो_स्थानों_पर_वाई_शेप के माध्यम से जोड़ा जाएगा। पहला वाई शेप सराय रानी स्टेशन से पहले आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुकुंदपुर और इनामपुर गांव के पास जबकि दूसरा आजमगढ़ सदर तहसील क्षेत्र में मऊ सीमा से सटे अंबारी और हरैया गांव के समीप बनाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post