Top News

ट्रेलर ने आटो में मारी टक्कर 8 घायल , पांच जिला अस्पताल रेफर

ट्रेलर ने आटो में मारी टक्कर 8 घायल , पांच जिला अस्पताल रेफर 

मझगावां /गगहा गोरखपुर 6 मई--
 गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमौरा बुजुर्ग के पास कौड़ी राम से बड़हलगंज की तरफ सवारी लेकर जा रही ऑटो टेम्पो में मंगलवार को दोपहरमें पीछे से आ रही ट्रेलर ने ठोकर मार दिया जिससे आटो सड़क पर पलट गयी।और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायल लोगो द्वारा चीख मच गई । उधर ट्रेलर चालक मौका मिलते ही गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने पलटी हुई आटो को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला और इसकी सुचना गगहा पुलिस को दिया।आटो में कुल 8 लोग सवार थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा इलाज के लिए पहुचाया गया। जहां रितिका व नंदिनी नावापार, विक्की व सरोजा रतसेही तथा सावित्री नौसढ़ की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post