Top News

हाफिज कुरान की उपाधि से सम्मानित कुल 85बच्चों को दस्तार बांधी गई

हाफिज कुरान की उपाधि से सम्मानित कुल 85बच्चों को दस्तार बांधी गई 
मुबारकपुर आजमगढ़!
जामिया अरबिया मदरसा मजहरूल ओलूम के परिसर में जलसे दस्तारबन्दी का आयोजन हुआ जिसमें मदरसा के फारगीन छात्र हाफिज कुरान की उपाधि से सम्मानित कुल 85बच्चों को दस्तार बांधी गई।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहीमपुर में विगत बीती रात में जामिया अरबिया मदरसा मजहरूल ओलूम के परिसर में वार्षिक 25 वां जलाए दस्तकार बन्दी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हज़रत मौलाना कारी होजैफा अजीज ने तिलावते कुरआन पाक से कार्यक्रम का आगाज किया। हज़रत मौलाना महमूद अहमद बलिलयावी ने नात पाक का नजराना पेश किया । हज़रत मौलाना मुफ्ती राशीद साहब ने कुरान पाक की तालीम हासिल करने और तिलावत कुरान पाक की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मदरसा मजहरूल ओलूम स्थानीय व बैरूनी बच्चों को तालीम शिक्षा देता है। बड़े ही हर्ष का विषय है कि यहां से शिक्षा प्राप्त कर 85छात्रों को हाफिज कुरान की उपाधि से सम्मानित करते हुए उनके सर पर दस्तार बांधी गई है। अध्यक्षता हज़रत मौलाना तौफीक अहमद और संचालन हज़रत मौलाना अब्दुर्रहमान ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सम्मानित छात्र  उमर सलीम, अब्दुर्रब, मुहम्मद सद्दाम , अब्दुर्रहमान सहित तमाम लोग का नाम शामिल हैं।
Shadab khan.

Post a Comment

Previous Post Next Post