Top News

जीत के शोर में संघर्ष के बोल दब जाते हैं😢

जीत के शोर में संघर्ष के बोल दब जाते हैं😢

2 ओवर में Punjab को जीतने के लिए 42 रन चाहिए थे और शंशाक सिंह मुख्य बल्लेबाज़ थे,

और आख़िर में पंजाब मात्र 6 रन से हारी तो सोचो शशांक सिंह ने कितनी ही कोशिश नहीं की होगी,
जोश हेजलवुड जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर पर लास्ट ओवर में 22 रन लेना बहुत बड़ी बात होती है मगर शशांक सिंह ने लेकर दिखाए।
शशांक सिंह तुम एक योद्धा हो! कुंवर नारायण जी ने बेहद ही सुंदर पंक्तियां कहीं हैं,

"कोई फ़र्क़ नहीं
सब कुछ जीत लेने में

और अंत तक हिम्मत न हारने में।"

Post a Comment

Previous Post Next Post