घर के पास खेत में मिला अधेड़ का शव ,नशे का आदि था मृतक
गगहा /हाटा बाजार।--- गगहा क्षेत्र के वासूडीहा निवासी 53 वर्षीय अभय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र रतनसेन सिंह का शव सोमवार को दोपहर घर के बगल में खेत में पाया गया वह नशे का आदि था और घर पर अकेले रहता था।उसके घर के कमरे की एसी खुली हुई थी और दरवाज़ा भी खुला हुआ था आंशका व्यक्त की जा रही है की वह नशे में खेत में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी।
मृतक अपने परिवार के साथ गोरखपुर शहर में रहता था जहां लगभग 10 वर्ष पूर्व पत्नी पिंकी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी जिसमें मृतक पति अभय प्रताप, सास कान्ती देवी व श्वसुर रतनसेन सिंह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था तीनों जेल गये फिर जमानत पर घर आए लेकिन मृतक के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ पिता रतनसेन की मृत्यु कोरोना काल में हो गई मां शान्ती देवी और बेटा अभय प्रताप घर रहने लगे लगभग 4 वर्ष पूर्व मृतक अभय प्रताप अपनी मां को कमरे में पटक कर मार डाला जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया इस समय जमानत पर रिहा था। दो बेटों में इधर एक छोटा बेटा भी बीमारी से जूझकर मर गया दुसरा बड़ा बेटा छोटू अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करता है। मृतक जमानत पर घर आया और अकेले घर रहने लगा वह हमेशा नशे में ही रहता था घर गांव के बाहर होने के कारण गांव कोई व्यक्ति आता जाता नहीं था। सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा