Top News

ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुब मीनार, मामले के बीच जमीयत उठाने जा रही है बड़ा कदम, देवबंद में देशभर के…

 



देश में लगातार मस्जिदों को लेकर विवाद गहराता चला जा रहा है, जिसको देखते हुए मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तर प्रदेश ने बड़ा फैसला लिया है, उत्तर प्रदेश के देवबंद में 28 और 29 मई को देशभर के मुस्लिम बुद्धिजीवी को बुलाया जा रहा है. जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद समेत दूसरे बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और भविष्य को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।


आपको बता दें ये सम्मेलन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्य्क्ष मौलाना महमूद मदनी के अगुवाई में किया जा रहा है पिछले कुछ महीनों से वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा की शाही ईदगाह, ताजमहल और दूसरी ऐतिहासिक इमारतों को लेकर हो रहे कानूनी मुकदमा, और विवादों को लेकर मुस्लिम संगठन लगातार गोलबंदी करते हुए नजर आ रहे हैं । इस सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी पास किए जाने की संभावना है।

आपको बता दें इससे पहले जमीयत-उलेमा-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने मुस्लिम संगठनों से ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का आग्रह किया था, और उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि वो ज्ञानवापी मस्जिद जैसे मुद्दे को सड़क पर ना लाएं, और किसी भी तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन से बचा जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post