अल्ट न्यूज़ के जुबैर को एक और मामले मे मिली ज़मानत,अदालत ने पुलिस की कार्यवाही को…

 


अल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली की एक अदालत ने ज़मानत दे दी है,ज़मानत मिलने के बावजूद जुबैर जेल से बाहर नही आसकेंगे क्युंकि उन पर हाथरस और लखीमपुर खीरी मे भी 2 मामले दर्ज है,ज्ञात रहे कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद जुबैर के खिलाफ यूपी मे भी 3 मामले दर्ज किये गये थे जिसके बाद प्रदेश सरकार ने जुबैर से पूछताछ के लिये SIT का गठन किया था।

मोहम्मद जुबैर को दिल्ली की अदालत ने 2018 मे ट्विटर पर किये गये एक ट्वीट के मामले मे ज़मानत देते हुवे दिल्ली पुलिस की कार्य्वाही पर भी टिप्पणी की,अदालत मे 1983 मे फिल्म का वो सीन चलाया गया जिसमे कथित तौर पर हनीमून होटल पर हनुमान होटल का बोर्ड लगा हुवा था,अदालत ने कहा फिल्म रिलीज़ होने के बाद से आज तक किसी की धार्मिक भावना आहत नही हुवी तो अचानक आज कैसे हो गई।

अदालत मे पुलिस कार्यवाही पर टिप्पणी करते हुवे कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया जबकि खुद दिल्ली पुलिस यह पता करने मे नाकाम रही कि शिकायतकर्ता कौन है,गौर तलब रहे कि जिस ट्विटर अकाउंट से जुबैर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी वो अकाउंट जुबैर की गिरफ्तारी के बाद से ही गायब हो गया है,ऐसे मे शिकायतकर्ता की निय्यत पर भी सवाल उठाये जा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण