Top News

बवाल, इंटरनेट सेवाएं बंद करने के बाद लगाया गया कर्फ्यू, दोनों आरोपियों को

 



राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल कर दिया है जिसके बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं बीजेपी की निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया स्टेटस लगाने पर राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई मृतक का नाम कन्हैया लाल था जोकि टेलर थे और अपनी दुकान चलाते थे।

खबरों के अनुसार भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए थे आरोपियों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल भी कर दिया हत्या को लेकर स्थानीय लोगों ने बवाल कर दिया जिसके बाद उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं वहीं सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं भीम थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है भीम थाना उदयपुर से लगा इलाका है हत्या बाद हुए बवाल के बाद उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है उदयपुर जिले के धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया है पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post