Top News

रिटर्न गिफ्ट वाले विधायक जी पर डकैती, जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज, चुनाव में शराब….

उत्तर प्रदेश के देवरिया से विधायक शलभमणि त्रिपाठी और संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है यह मामला न्यायालय के आदेश पर गौरीबाजार पुलिस ने दर्ज किया मामला विधायक शलभमणि त्रिपाठी और व्यवसायी संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।


पूर्व विधायक स्व. जन्मेजय सिंह के पुत्र श्रीप्रकाश सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बताया था कि उनके छोटे भाई अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सदर से सपा प्रत्याशी थे 2 मार्च 2022 की रात में करीब 9.30 बजे जानकारी मिली थी कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ.शलभ मणि कुछ बाहरी लोगों के साथ रुपये और शराब बंटवाने की तैयारी में हैं जैसे ही वह वहां पहुंचे तो मौजूद लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया।

जिससे कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। बीजेपी विधायक शलभमणि ने इस मामले पर कहा कि वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी आरोप उनपर लगे हैं वह सभी झूठे हैं. घटना वाले दिन वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post