पैग़ंबर मुहम्मद ﷺ पर की गई गुस्ताखी पर हमास ने मुस्लिम देशों से करदी बड़ी अपील भारत से वो….

 


गाजा पट्टी फिलिस्तीन। भारत मे सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रवक्ताओ द्वारा पैगम्बर मोहम्मद ﷺ पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध विश्व भर मे किया जा रहा है अन्तर्राष्ट्रीय दबाव के चलते भाजपा ने अपने दोनो प्रवक्ताओ को पार्टी से निष्काषित कर दिया है लेकिन अभी तक कानूनी कार्यवाही नही की गई है।

कतर कुवैत और ईरान समेत कई देशो ने भारतीय राजदूत को तलब कर विरोध जताया है और भारत सरकार से सर्वाजनिक माफी मांगने की अपील की है, कई देशो मे भारतीय कम्पनियो के सामानो का बहिष्कार भी किया जा रहा है।
इसी बीच खबर फिलिस्तीन से है जहाँ गाजा पट्टी की सत्ता पर काबिज संस्था हमास ने भी इस हरकत का विरोध किया है,हमास की तरफ से जारी बयान मे हमास ने मुस्लिम मुल्को से अपील की है कि वो तत्काल भारत से अपने रिश्ते खत्म करें और भारतीय सामानो का बहिष्कार करें।
हमास ने कहा कि भारत मे अल्पसंख्यक मुसलमानो के खिलाफ कानून बनाये जा रहे है स्कूलो और कालेजो मे हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाई जा रही है और मुस्लिमो के घरो और मस्जिदो को निशाना बनाया जा रहा है जिन्हे बर्दाश्त नही किया जा सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण