ATV न्यूज़ के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी का दुखद निधन
ATV न्यूज़ के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी का दुखद निधन बड़हलगंज। ATV न्यूज़ के सम्मानित रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी श्रीमती रामावती देवी जी का हृदय गति रुकने से कल देर रात लगभग 1:00 बजे निधन हो गया। माता जी रामवती देवी जो कि 51 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12:00 बजे मुक्तिपथ शमशान घाट पर संपन्न हुआ, जहां उनके पिता श्री जयराम वर्मा जी ने मुखाग्नि दी। इस दुखद घटना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम संस्कार के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के मंडल अध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला, तहसील गोला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, तहसील अध्यक्ष प्रदीप यादव, विपिन पांडे, दीनानाथ यादव, अमरनाथ यादव, रामनिवास यादव, प्रहलाद मौर्य सुरेश राजभर सुषमा वर्मा अनुपमा दुबे सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज और पत्रकारिता जगत ने श्रीमती रामावती देवी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और श्री दुर्गेश वर्मा जी के परिवार को ईश्वर इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।। रिपोर्टर सुषमा वर्मा