Top News

13 साल की उम्र में CEO बन गए

कई राज्यों में 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कश्मीर में भी 10वीं का रिजल्ट आ चुका है. अब यहां सोशल मीडिया पर 10वीं क्लास के टॉपर्स और उनके नंबरों की कहानियां वायरल हो रही हैं. लेकिन इस सबमें 16 साल के ज़हीन अशाई की कहानी बिल्कुल अलग है. ज़हीन ने 10वीं क्लास बहुत अच्छे नंबरों से पास की है. लेकिन उनकी कहानी खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने सेल्फ-स्टडी करके परीक्षा पास की है. लेकिन मार्कशीट के ये नंबर ज़हीन की कहानी का एक छोटा सा हिस्सा हैं. क्योंकि जब बाकी बच्चे सैंपल पेपर हल कर रहे थे, ज़हीन अपना खुद का स्टार्टअप बना रहे थे.  सिर्फ 13 साल की उम्र में उसने अपनी कंसल्टेंसी रजिस्टर करवाई और CEO बन गए. अब वह एक छोटा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने की तैयारी में है. वह नेशनल लेवल पर जम्मू-कश्मीर की ओर से फुटबॉल खेलते हैं. साथ ही, ग्राफिक डिज़ाइनर, बॉक्सर, म्यूज़िशियन और कोडर भी हैं. उनकी सोच किताबों से आगे जाती है. पढिए पूरी खबर 

#ZaheenAshai #Kashmir #Student #Entrepreneur #CEO 

Post a Comment

Previous Post Next Post