पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले
और पाकिस्तान व आतंकवाद के मुद्दे पर
ओवैसी साहब का स्टैंड
हुनूद के उनके प्रति विचार को एक दम पलट चुका है…
खुद को कट्टर हिन्दू कहने वाले
जो कल तक ओवैसी साहब को गाली बकते थे,
आज ओवैसी के खिलाफ एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं कर रहे…
कुछ जगहों पर हुनूद तो ये भी बोल रहे हैं
कि इस बार तो दिल कर रहा है कि पतंग को वोट दे दें…
ओवैसी साहब के भाषण का क्लिप
कट्टर राइट विंग समर्थकों द्वारा
अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाए जा रहे हैं,
इंस्टा, फेसबुक, X आदि पर
केवल ओवैसी साहब का जलवा है…
और तो और पाकिस्तानी मीडिया/आवाम
मोदी को छोड़ ओवैसी साहब को गरियाने में व्यस्त हैं…
अब अगर कांग्रेस, राजद, जेडीयू आदि…
बिहार में AIMIM को सीरियसली नहीं लेंगे
तो अपने चुनावी नुक्सान का जिम्मेदार वो खुद होंगे…
- संदेशवाहक :- शादाब खान