ईंट के प्रहार से घायल भाई उपचार के दौरान तोड़ा दम,घर पर मचा कोहराम*
*मुबारकपुर आजमगढ़*
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोईनाबाद निवासी पवन आत्मा सोमवार को भोर तीन बजे उपचार के दौरान ही अस्पताल में दम तोड दिया। मौत से घर पर कोहराम मच गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल में भेज दिया।
मुबारकपुर के ग्राम मोईनाबाद निवासी पवन आत्मा 30वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव चन्द राम का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया था। दोनों आपस झगड़ रहे थे कि बड़ा भाई ईंट से सर पर हमला कर दिया। हमला से घायल भाई को विगत दिवस बृहस्पतिवार को जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से वहां उपचार चल रहा था कि।आज पांचवें दिन अस्पताल में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से घर कोहराम मच गया है। मृतक मजदूरी कर अपना और परिजनों का भरण-पोषण करता था। मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री का पिता बताया जाता है। पुलिस ने मामला को दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु मोर्चरी हाउस जिला अस्पताल भेज दिया है।