*एस एस पी ए हेमराज मीणा द्वारा बम्होर गांव का किया निरीक्षण*
*मुबारकपुर आजमगढ़*
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होर में पूरे दलबल के साथ एस एस पी ए श्री हेमराज मीणा बम्होर गांव में पहुंच कर पूरे गांव निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि बम्होर गांव में पूरी तरह स्थित समान्य है तथा उनके द्वारा पलायन से सम्बन्धित पोस्टर की भी सत्यता की जांच किया गया स्थानीय लोगों से वार्ता कर स्थिति सामान्य होने पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि बम्होर गांव में एक जल्द से जल्द पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा भी किया गया है और उन्होंने कहा कि जल्द ही जमीन चिह्नित कर बम्होर गांव में स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।