Top News

सीडीओ ने उरुवा ब्लॉक का किया दौरा–नदी संरक्षण, भूजल पुनर्भरण और पुनर्जीवन के लिए किया निर्देशित

सीडीओ ने उरुवा ब्लॉक का किया दौरा–

नदी संरक्षण, भूजल पुनर्भरण और पुनर्जीवन के लिए किया निर्देशित
गोरखपुर।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी द्वारा विकास खण्ड उरुवा बाजार के कुआनो नदी के तट, तथा एकडंगा ग्राम पंचायत में पोखरे का निरीक्षण किया गया l
जल निकायों विशेष रूप से नदी संरक्षण, भूजल पुनर्भरण और पुनर्जीवन आदि के लिए
उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा गया l साथ ही उन्होंने कहा कि मॉडल के रूप मे तैय्यार करने को लेकर खण्ड विकास अधिकारी उरुवा आशिफ एकलाख और पूरी टीम को प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

रिपोर्टर सुषमा वर्मा 

Post a Comment

Previous Post Next Post