Top News

गोला पक्का घाट सरयू नदी में नहाते समय 18 वर्षीय बालक डूबा परिवार में कोहराम, घाट पर मची अफरा-तफरी

गोला पक्का घाट सरयू नदी में नहाते समय 18 वर्षीय बालक डूबा
 परिवार में कोहराम, घाट पर मची अफरा-तफरी

गोलाबाजार गोरखपुर20 जुलाई। गोला उपनगर सरयू नदी पक्का घाट पर रविवार की सुबह अपने दोस्तो के साथ स्नान करने आया 18 वर्षीय बालक निखिल प्रसाद डूब गया। । इस घटना ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन नदी की तेज धारा और गहराई ने रेस्क्यू कार्य को मुश्किल बना दिया। समाचार लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल सका है।
प्राप्त विवरण के अनुसार, निखिल प्रसाद गोला थाना क्षेत्र के रामपुर बघौरा गांव का निवासी था। वह कक्षा 11 का छात्र था और रविवार को अपने दोस्तों के साथ गोला कस्बे में घूमने गया था। रविवार का दिन और गर्मी से राहत पाने के लिए निखिल और उसके दोस्त सरयू नदी के पक्का घाट पर नहाने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहाते समय निखिल गहरे पानी में चला गया और अचानक डूबने लगा। उसके दोस्त घबरा कर वहां से भाग खड़े हुए। कुछ स्नानार्थियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक निखिल पानी में गायब हो चुका था। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ व जल पुलिस की मदद से स्टीमर के जरिए तलाश शुरू की। घाट पर निखिल के कपड़े और चप्पल पड़े देख लोगों की आंखें नम हो गईं। मौके पर मौजूद महिलाओं ने रोते हुए कहा, "बेटा मछलियों का निवाला बन गया, अब परिवार का सहारा कौन बनेगा?" गांव में खबर पहुंचते ही निखिल के परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां दहाड़ें मारकर रोने लगीं और बार-बार बेहोश होकर गिर पड़ीं। पिता विजय बहादुर दौड़कर घाट पहुंचे, जहां पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
पुलिस ने बताया कि नदी की तेज धारा के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है, लेकिन शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पक्का घाट पर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा 

Post a Comment

Previous Post Next Post