जंगली जानवर दिखने से गांव में दहशत हाटाबाजार: गगहा क्षेत्र के टेकुआं गांव में रविवार की रात जंगली जानवर दिखने से दहशत फैल गयी। टेकुआं माधो गांव के जितेंद्र सिंह के छत पर किसी ने जंगली जानवर देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। कोई इसे तेंदुआ बता रहा है कोई इसे जंगली बिल्ली बता रहा है। हलांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पंद्रह दिन पहले भी यह जानवर गांव में दिखाई दिया था। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत का कहना है कि सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। समाचार लिखने तक ग्रामीण मौके पर थे। वन विभाग की टीम अभी नहीं पहुंची थी।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा