Helpless Old Woman

 एक बिजली के पोल पर एक पर्ची लगी देख कर मैं करीब गया और लिखी तहरीर पढ़ने लगा 

लिखा था 

कृपया ज़रूर पढ़ें 

इस रास्ते पर कल मेरा पचास रुपये का नोट गिर गया है, मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता ,जिसे भी मिले कृपया पहुंचा दे.....!!!!

 

पता +++.....***.......

*****......****.....####...


ये तहरीर पढ़ने के बाद मुझे बहुत हैरत हुई कि पचास का नोट किसी के लिए जब इतना ज़रूरी है तो तुरंत दर्ज पते पर पहुंच कर आवाज़ लगाई तो एक बूढ़ी औरत बाहर निकली,पूछने पर मालूम हुआ कि बड़ी बी अकेली रहती हैं.. मैंने कहा,, मां जी ,, आपका खोया हुआ नोट मुझे मिला है ...उसे देने आया हूं 


ये सुनकर बड़ी बी रोते हुए कहने लगीं 


बेटा.....!  

अब तक करीब 70/75 लोग मुझे पचास का नोट दे गए हैं!  

मैं अन पढ़, अकेली हूं और नज़र भी कमज़ोर है.. पता नहीं कौन बंदा मेरी इस हालत को देखकर मेरी मदद के लिए वो पर्ची लगा गया है 


बहुत ज़िद करने पर बड़ी बी ने नोट तो ले लिया लेकिन एक विनती भी कर दी कि बेटा... जाते हुए वो पर्ची ज़रूर फाड़ कर फेंक देना!! 


मैंने हां तो कर दिया लेकिन मेरे ज़मीर ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि इससे पहले भी सभी लोगों से बुढ़िया ने वो पर्ची फाड़ने के लिए कहा होगा मगर जब किसी ने नहीं फाड़ा तो मैं क्यों फाड़ूं 

फिर मैं उस आदमी के बारे में सोचने लगा कि वो कितना दिलदार रहा होगा जिसने मजबूर औरत की मदद के लिए ये रास्ता तलाश कर लिया ..मैं उसे दुआयें देने पर मजबूर हो गया 


किसी की मदद करने के तरीक़े बहुत हैं.. बस नीयत होनी चाहिए!

        


Seeing a slip on an electric pole, I went closer and started reading the written Tahrir.
wrote
please read
Yesterday my fifty rupee note has fallen on this road, I can't see properly, whoever finds it please deliver it.....!!!!
 
Address +++.....***.......
,

After reading this tahrir, I was very surprised that when fifty rupees note is so important for someone, then immediately reached the registered address and raised the voice, then an old woman came out, on asking I came to know that elder B lives alone.. I said ,, mother,, i have found your lost note... i have come to give it to him

Hearing this, elder B started crying and said

Son.....!
So far about 70/75 people have given me fifty notes!
I am unread, lonely and eyesight is also weak.. I don't know who the person is, seeing this condition of mine, that slip has been put to help me.

After a lot of insistence, elder B took the note but also made a request that son…

I did yes but my conscience made me think that even before this the old lady must have asked all the people to tear that slip but when no one has torn then why should I tear it
Then I started thinking about that man that how kind he must have been who found this way to help the helpless woman.. I was forced to pray for her.

There are many ways to help someone.. just have the intention!


Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण