ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का हो सकता है आज आखरी दिन, आज मस्जिद के ऊपरी हिस्सा के अलावा….

 



कल ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के पांचों कमरे का सर्वे पूरा हो गया है था आज फिर सर्वे टीम द्वरा वीडियोग्राफी होगी कल हुए सर्वे दौरान मीडिया के अनुसार हिंदू पक्ष ने चौकाने वाला दावा किया था कि सारे साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं। जबकि बीबीसी के अनुसार डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि सर्वे गोपनीय कार्यवाही है और कोर्ट की निगरानी में हो रही है।

 

उन्हीने कहा यह जानकारी नहीं दी जा सकती है कि कौन कौन से स्थानों का सर्वे हुआ और क्या क्या मिला वही उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। सुबह 8 बजे से मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हो गया है। दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपरी हिस्से और पश्चिमी छोर पर सर्वे किया जाएगा। मिली जानकारी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आज सर्वे काम खत्‍म हो सकता है।

शनिवार को सर्वे का काम सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही किया गया इसमें सभी पक्षकार और उनके अधिवक्ता और सहायक मौजूद रहे सरकार की तरफ से पक्षकार राज्य सरकार, जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस आयुक्त, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मौजूद रहे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी की गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

अयोध्या का सच या मुसलमानो का पर्दाफाश

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण