अकबरुद्दीन ओवैसी ने इशारों में राज ठाकरे पर साधा निशाना, तुम्हारी औक़ात नही की तुम्ह….

 हैदराबाद से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर जुबानी हमला बोला है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि मैं यहां किसी को जवाब देने नहीं आया हूं।

मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर महाराष्ट्र की सरकार को अल्टीमेटम दिया था। अकबरुद्दीन ओवौसी ने कहा हम किसी से नहीं डरते। हम उनलोगों की बातों का जवाब क्यों दें जो जवाब देने लायक नहीं हैं उन्होंने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि तुम्हारी औक़ात नहीं कि मैं जवाब दूं।
ओवैसी ने कहा कि मेरा तो एक सांसद है लेकिन तुम तो बेघर हो, लापता हो। तुम्हे घर से बेदखल किया गया है।आगे उन्होंने कहा कि मैं एक दिन जवाब देने जरूर आऊंगा। अकबरुद्दीन ओवैसी लड़ेगा लेकिन जगह और समय मैं तय करूंगा। ओवैसी ने कहा कि देश में इन दिनों नफरत की बातें की जा रही है। लेकिन हम इसका जवाब नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से देंगे।




Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण