भारत सरकार के विरोध में एक साथ आये कुवैत 30 सांसद, हिंदुत्व को समर्थन करने वालों को लेकर….

 


बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई पैगंबर मोहम्मद आपत्तिजनक टिप्पणी की गल्फ कंट्री तक पहुंच गई है आपको बता दें इससे पहले कई इस्लामिक देश उसके बयान को लेकर विरोध जता चुके हैं यहां तक कि भारतीय राजदूत को बुलाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है कुवैत से बड़ी खबर यह है कि वहां के मौजूद 50 में से 30 सांसदों ने इस बात पर हस्ताक्षर किए हैं कि भारत पर दबाव बनाया जाए।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की गई अवैध कार्रवाई की निंदा की गई है कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 30 सांसदों ने अपनी सरकार और इस्लामिक देशों से अपील की है कि वह भारत सरकार पर राजनयिक और आर्थिक दबाव डालें इसके साथ ही कुवैत इंस्टिट्यूट एंड लीगल स्टडीज के कैंडिडेट्स ने 30 सांसदों का साइन किया हुआ लेटर ट्वीट किया है ।

वही कुवैत टाइम्स के अनुसार सोशल एक्टिविस्ट जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने गल्फ सरकारों से अपील की है कि उनके देश में रहने वाले हिंदुत्व का समर्थन करने वाले लोगों को अपने देश से बाहर करें वही आपको बता दें गल्फ कंट्रीज में 80,00,000 भारतीय रहते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण