पीएम मोदी के दोस्त अब्बास ने मोदी से मिलने को लेकर कही ऐसी बात आप हो जाएंगे हैरान, कभी उनसे….

 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनीवार अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन के मौके पर एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने अपने मुस्लिम दोस्त अब्बास अली का जिक्र किया था इस ब्लॉग के सामने आने के बाद पीएम मोदी के दोस्त अब्बास अली का सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगा जिसके बाद एक न्यूज चैंनल ने प्रधानमंत्री के इस दोस्त से खास बातचीत की है ।


पीएम मोदी के ये मुस्लिम दोस्त अब्बास अली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हां मैं पीएम मोदी के घर करीब 1 साल रहा था और वहीं रहकर मैंने मैट्रिक की परीक्षा दी थी उन्होंने बताया कि, उनके पिता और पीएम मोदी के पिता काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे पिता की मौत के बाद वो एक साल पीएम मोदी के घर पर रहे थे अब्बास ने बताया कि पीएम मोदी के पिता उन्हें घर ले आए थे ।


 

उस एक साल के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के घर पर ही होली भी मनाई, दिवाली भी मनाई और ईद भी मनाई अब्बास ने एबीपी न्यूज़ को आगे बताया कि, ईद के मौके पर पीएम मोदी की मां मेरे लिए सेवई बनाती थी हालांकि उन्होंने कहा कि, अब जो माहौल हो गया है वो पहले कभी नहीं था उस दौरान सभी साथ में त्योहार मनाते थे अब्बास ने जो चौकाने वाली बात बताई वो ये कि उन्होंने पीएम मोदी से कभी मदद नहीं मांगी और अहमदाबाद में रहते हुए वो कभी पीएम मोदी से नहीं मिले।


Comments

Popular posts from this blog

अयोध्या का सच या मुसलमानो का पर्दाफाश

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण