खरगोन में हिंदू- मुस्लिम के बीच अब सरकारी दीवार, दुकानों से खरीदी बंद, मुसलमान होने पर…
संकरी गलियों और कीचड़ के बीच पूछने पर लोग यही कहते रहे कि अब सब कुछ सामान्य है। हालांकि, यहीं रहने वाले रिटायर्ड ASI सोहराब खान कहते हैं कि उन्होंने कई दंगे देखे हैं। इस बार शहर का पुराने समय में लौटना मुश्किल दिखता है। खान कहते हैं कि उनका बेटा यहां स्थानीय ऑटो शोरूम में मैनेजर था। उन लोगों ने इसी 6 जून को नौकरी पर आने से मना कर दिया।
इस बस्ती के लोग कहते हैं कि अब सब कुछ सामान्य है। हालांकि, कुछ लोग आशंका जताते हुए कहते हैं कि इस बार शहर का पुराने समय में लौटना मुश्किल दिखता है। शहर के सबसे समृद्ध क्षेत्र सर्राफा बाजार में दंगाइयों को घुसने से रोकने के लिए मोहन टॉकीज की तरफ एक गली में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। स्थानीय व्यापारी कहते हैं इसी रास्ते से दंगाई यहां आए थे। यही वजह है कि यहां बैरिकेड लगाया गया है। अब यहां पक्की दीवार बनाने की तैयारी है।
Comments