हमारी जगह आपका बेटा होता तो क्या करते.. अधिकारी से जब प्रदर्शनकारियों ने पूछा सवाल, तो मिला ये जवाब….

 


केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभ में प्रदर्शन हो रहे हैं कई जगहों पर तो इस योजना के खिलाफ युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए ट्रेन और बस तक को आग के हवाले भी किया. जबकि कई जगहों प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बगैर हिंसक हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की ऐसा ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन हरियाणा के पानीपत में देखने को मिला ।

पानीपत में प्रदर्शन के दौरान युवाओं और वहां मौजूद अधिकारियों के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा इस वीडियो में अधिकारी प्रदर्शन कर रहे युवाओं को ज्ञापन देने और शांतिपूर्वक घर जाने की बात करते दिख रहे हैं इसके जवाब में कुछ युवक अधिकारी से कह रहे हैं कि सर बताइये अगर हमारी जगह आपका बेटा होता तो आप क्या करते इसपर अधिकारी कहते हैं कि बेटा मैं भी आपके पिता की उम्र का ही हूं।

इस वीडियो में दिखने वाले अधिकारी पानीपत के डिप्टी डीएम कमल गिरधर हैं वो पानीपत में इस योजन का विरोध कर रहे युवाओं को समझा रहे हैं डिप्टी डीएम गिरधन ने कहा कि मैं आपकी बात समझता हूं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप कानून हाथ में लेकर अपना भविष्य खराब करें मैं आपको ऐसा नहीं करने दूंगा आपको इस कानून से जो भी दिक्कत है वो आप हमे लिखकर दे दें। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपकी बात सरकार तक जरूर पहुंचाऊंगा।

Comments

Popular posts from this blog

अयोध्या का सच या मुसलमानो का पर्दाफाश

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण