एकनाथ शिंदे के गुट से फरार MLA ने बताई पूरी सच्चाई, शिव सेना विधायक कैसे पहुंचे गुजरात….

 


महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार से ही भूचाल आया हुआ है शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है पार्टी के विधायकों को अपने साथ लेकर शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी सरकार के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया हैं। जबकि एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करके साफ कर दिया है कि वह सत्ता के लिए ना कभी धोखा नहीं दिया है और ना कभी देंगे।


वही मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे के गुट से शिवसेना के उस्मानाबाद विधायक कैलाश पाटिल फरार हो गए हैं इसके बाद उन्होंने बीती रात की सच्चाई बताई उन्होंने बताया कि विधायकों से कहा गया है कि विधान परिषद का परिणाम आने के बाद साहब ने कल ( सोमवार ) ठाणे में भोजन के लिए बुलाया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह साहब कौन था। उसके बाद सभी विधायकों को गुजरात घुमाने के लिए ट्रेन से ले जाया जाने लगा।


वही लोकमत न्यूज़ 18 के अनुसार कैलाश पाटिल ठाणे से गुजरात के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे. लेकिन यात्रा के दौरान उनको शक हुआ तब जाकर उन्हें पूरी साजिश समझ में आई. तब तक ट्रेन मुंबई से 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुकी थी पेशाब करने के बहाने ट्रेन से उतरे और फिर भाग गए । उसके बाद उन्होंने मोटर साइकिल और ट्रेक्टर से किसी तरह दहिसर पहुँचे उसके बाद मातोश्री पहुंच कर मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे को संबंधित जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण