सियासी घमासान के बीच पूरी तैयारी में है भाजपा, अपने विधायकों बुला रही है मुम्बई, ये रही बड़ी वजह…

 


महाराष्ट्र में शिवसेना अबतक की सबसे बड़ी बगावत झेल रही है और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे 42 विधायकों के साथ गुजरात से गुवाहाटी शिफ्ट होने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार पर खतरा मंडराने लगा है इस बीच बड़ी खबर ये है कि भाजपा ने अपने विधायकों को मुंबई बुलाया है BJP ने महाराष्ट्र के सभी विधायकों को मुंबई में इकट्ठा होने के लिए कहा है।

इसके पीछे वजह है कि अगर राज्यपाल द्वारा विशेष सत्र बुलाया जाता है तो सभी विधायक विधानसभा में होने चाहिए इसलिए बीजेपी ने आदेश जारी कर सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने बुधवार को कहा कि पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने संबंधों को फिर से मजबूत करने चाहिए।

 
आपको बता दें महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार है प्रताप सरनाइक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं दरअसल, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के विद्रोह के कारण महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गंभीर संकट का सामना कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण