बेटी ने पूछा सवाल,अचानक से मेरा घर अवैध कैसे होगया? सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें वकीलों ने…

 



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों भड़की हिंसा मामले में कार्रवाई जारी है रविवार को प्रयागराज हिंसा के आरोपी बातये जाने वाले जावेद अहमद के घर पर प्रशासन द्वरा बुलडोजर चलाया गया घर तोड़े जाने पर जावेद अहमद की बेटी ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए सवाल उठाया है कि अचानक से मेरा घर अवैध कैसे हो गया? उन्होंने कहा कि यह बात समझना बहुत जरूरी है कि अचानक से हमारा घर अवैध कैसे हो गया?

जबकी हमलोग हर बार टैक्स देते रहे हैं तब फिर अचानक बिना किसी नोटिस के एक दिन के अंदर ही अंदर अवैध कैसे हो गया? ये सब 12 घंटे के अंदर हो गया यह घर मेरी अम्मी के नाम पर था मेरे नाना ने उनको गिफ्ट में दिया था इसमे मेरे अब्बा का कोई हाथ नहीं था जमीन मेरी अम्मी की थी जिस पर बने घर को अवैध बताकर तोड़ दिया गया है।


https://twitter.com/ndtvindia/status/1536023763522768896?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1536023763522768896%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fazamgarhexpress.com%2Fdaughter-asked-the-question-how-suddenly-my-house-became-illegal%2F



Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण