सऊदी क्रॉउन प्रिंस तुर्किया प्रोटोकॉल की रिवायत ही बदल डाली, अस्सलामुअलैकुम बोल कर उन्होंने….

 


हाल ही में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज इस वक्त तुर्किया के दौरे पर हैं जहां उनका शानदार स्वागत किया गया राष्ट्रपति भवन में उनके प्रोटोकॉल की एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने तुर्किया के पारंपरिक प्रोटोकॉल से हटकर वेलकम सोल्जर के बजाय गार्ड के दस्ते को अस्सलाम वालेकुम से संबोधित किया ।


सऊदी क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अंकारा में राष्ट्रपति भवन में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ स्वागत के दौरान जब वो नीली कालीन पर चलें और तुर्क राष्ट्रपति के गार्ड सामने खड़े हुए जहां उन्हें सलामी दी गई इस मौके पर क्राउन प्रिंस ने मोहम्मद बिन सलमान ने तुर्क दस्ते को अस्सलाम वालेकुम कहा जबकि एक सदी से अधिक समय से पारंपरा चला आ रहा था।

राष्ट्रपति भवन में विश्व नेताओं के स्वागत के मौके पर वेलकम सोल्जर कहना होता है जिसके जवाब में वह मेहमान को थैंक यू सर के के शब्दों से जवाब देते हैं। आपको बता दें क्रॉउन प्रिंस की तरफ से बदल गया वेलकम सोल्जर की बुनियाद 112 साल पहले अतातुर्क युग में कायम हुई थी अतातुर्क ने वेलकम सोल्जर कहा था जिसके जवाब में सिपाहियों ने शुक्रिया जनाब से जवाब दिया था जिसके बाद यह तुर्किया प्रोटोकॉल का रिवाज बन गया ।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण