फर्स्ट टॉक इंडिया यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है। यहां सिर्फ एक न्यूज़ चैनल नहीं है बल्कि एक मिशन है दबे कुचले और आम जन की आवाज सत्ता तक पहुंचाने का।। आपको देश की राजनीतिक सामाजिक और धरातल से जुड़े मुद्दों पर पूरी जांच पड़ताल करके खबर पहुंचाई जाएगा, दद्दा कसम मिलेगा मारक मजा।।
फर्स्ट टॉक इंडिया चैनल को सब्सक्राइब करें।
जेद्दाह के प्रसिद्ध कलाकार ‘तलाल मदाह’ का घर नहीं गिराने का फैसला ,सभी फैंस के चेहरों पर ख़ुशी
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
प्रसिद्ध सऊदी कलाकार तलाल मदाह की बेटी इखलास मदाह ने कहा है कि जेद्दा में उनके घर को नहीं गिराने के उनके पिता के अनुरोध को सऊदी अदालत में मजूरी दे दी गई!
आपको बात दे की अख़बार 24 के न्यूज़ के अनुसार , दिवंगत सऊदी कलाकार तलाल मदाह का घर जेद्दा के दक्षिणी भाग में है जहाँ से उन्होंने अपने कलात्मक जीवन की शुरुआत की और पुरे सऊदी में प्रसिद्धि प्राप्त की।
उनकी बेटी ‘इखलास माधा’ ने अधिकारियों से अपील की थी कि उनके पिता एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे। सिर्फ हम ही नहीं, कई लोगों की घर की यादें अच्छी होती हैं, इसलिए उनके घर को न तोड़ा जाये!
इखलास माधा ने आगे कहा अगर उनके पिता का घर को संग्राहलय की तरह भी सुरक्षित कर दिया जाये तोआने वाली पीढ़ी के लिए ये प्रोत्साहन का कार्य करेगी!
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सऊदी कलाकार तलाल माधा राज्य के एक प्रसिद्ध गायक थे। वह 1980 के दशक में प्रमुख सऊदी गायकों में से एक थे।
पहले दिन संसद की सीढ़ी पर दण्डवत प्रणाम किया और ख़बरों में छा गए, बाद में उसी संसद भवन को ग़ुलामी का प्रतीक बताया गया और करोड़ों रुपया झोंककर नया संसद भवन बनवाया गया। मतलब जिसे प्रणाम किया, वो बर्बाद। बिना वीज़ा के पाकिस्तान चले गए, केक खाया और बताया गया कि पाकिस्तान पर मास्टर स्ट्रोक लगाकर दुश्मनी को दोस्ती में बदल दिया। ओबामा को मुख्य अतिथि बनाया गया, बताया कि ओबामा पुराना दोस्त है। उससे अबे तबे की भाषा में बात करते हैं। फिर ओबामा को दोस्ती से बेदखल करके ट्रंप को दोस्त नियुक्त कर दिया। उसका चुनाव प्रचार भी किया। बाद मे वो दोस्त अमरीका में गिरफ्तार होने वाला पहला पूर्व राष्ट्रपति बना। चीन के राष्ट्रपति को गुजरात ले जाकर झूला झुलाया। ख़बर चली कि साहब के मास्टर स्ट्रोक से चीन के साथ नेहरू कालीन दुश्मनी ख़त्म हुई। बाद मे चीन ने पर्सनल नक्शे जारी करके अरुणाचल को अपना हिस्सा कहना शुरु कर दिया। अचानक टीवी पर आकर नोट बंद कर दिए। खबर चली कि इस मास्टर स्ट्रोक से आतंकवाद और काला धन हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा। बाद मे पुलवामा और उरी जैसे कांड हो गए। मतलब आतंकवा...
First Talk India मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे , गैंगस्टर थे या रॉबिनहुड , इस पर बहस बेकार है । मुख़्तार अंसारी 2005 से जेल में बंद थे , उनके ऊपर बहुत सारे मुक़दमे तब के हैं जब वो जेल में थे । अब सवाल यह है कि अगर जेल के अंदर से वो अपना गैंग चला रहे थे और हत्याएँ करवा रहे थे तो जेल अधिकारी भी उनसे मिले हुए होंगे , तभी यह मुमकिन हुआ होगा ?? अब तक कितने जेल अधिकारियों पर कोई कार्यवाही हुई ?? कितने जेल अधिकारियों पर मुक़दमे लिखे गये ?? मुख़्तार अंसारी कितने भी बड़े क्रिमिनल सही , वो क़ानून की गिरफ़्त में थे और क़ानून उन्हें सज़ा भी दे रहा था । अगर जेल में उनकी हत्या हुई है तो यह क़ानून का इक़बाल ख़त्म करने वाला काम है और अगर उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है तो कल को केजरीवाल , हेमंत सोरेन , आज़म ख़ान और दूसरे विरोधी नेता जो जेल में बंद है , उनके हार्ट अटैक की खबर सुनने को तैयार रहिए । लोकतंत्र में क़ानून का इक़बाल बुलंद रहना चाहिए । बदले की भावना से अगर सरकारें ही लोगों को निबटाने का काम करने लगी तो फिर इसका कोई अंत नहीं है , जो भी सरकार में आएगा वो ही य...
खबर जनपद आज़मगढ़ के थाना मुबारकपुर से है ग्राम गजहड़ा ब्लॉक सठिया तहसील सदर आज़मगढ़ गाटा संख्या 881 उसर पर अवैध कब्जा करवाया जा रहा था 14 जुलाई जिला अधिकारी महोदया को ट्विटर हैंडल के माध्यम से अवगत करवाया गया शिकायत की गई जिला अधिकारी महोदया ने संज्ञान में लिया और एसडीएम सदर को मौके पर भेज कर अवैध निर्माण को रोक्वा दिया गया व दीवार को धवस्त कर दिया गया एसडीएम सदर ने अपनी रिपोर्ट में बताया अवैध निर्माण के साथ-साथ दो लोगों ने लगभग 20 वर्ष से अवैध मकान बनकर कब्ज़ा किये हुए हैं/19अगस्त रात्रि फिर से दिवाल जोड़ कर कब्जा कर लिया अवैध कार्य व अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन संज्ञान लें!
Comments