फर्स्ट टॉक इंडिया यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है। यहां सिर्फ एक न्यूज़ चैनल नहीं है बल्कि एक मिशन है दबे कुचले और आम जन की आवाज सत्ता तक पहुंचाने का।। आपको देश की राजनीतिक सामाजिक और धरातल से जुड़े मुद्दों पर पूरी जांच पड़ताल करके खबर पहुंचाई जाएगा, दद्दा कसम मिलेगा मारक मजा।।
फर्स्ट टॉक इंडिया चैनल को सब्सक्राइब करें।
जेद्दाह के प्रसिद्ध कलाकार ‘तलाल मदाह’ का घर नहीं गिराने का फैसला ,सभी फैंस के चेहरों पर ख़ुशी
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
प्रसिद्ध सऊदी कलाकार तलाल मदाह की बेटी इखलास मदाह ने कहा है कि जेद्दा में उनके घर को नहीं गिराने के उनके पिता के अनुरोध को सऊदी अदालत में मजूरी दे दी गई!
आपको बात दे की अख़बार 24 के न्यूज़ के अनुसार , दिवंगत सऊदी कलाकार तलाल मदाह का घर जेद्दा के दक्षिणी भाग में है जहाँ से उन्होंने अपने कलात्मक जीवन की शुरुआत की और पुरे सऊदी में प्रसिद्धि प्राप्त की।
उनकी बेटी ‘इखलास माधा’ ने अधिकारियों से अपील की थी कि उनके पिता एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे। सिर्फ हम ही नहीं, कई लोगों की घर की यादें अच्छी होती हैं, इसलिए उनके घर को न तोड़ा जाये!
इखलास माधा ने आगे कहा अगर उनके पिता का घर को संग्राहलय की तरह भी सुरक्षित कर दिया जाये तोआने वाली पीढ़ी के लिए ये प्रोत्साहन का कार्य करेगी!
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सऊदी कलाकार तलाल माधा राज्य के एक प्रसिद्ध गायक थे। वह 1980 के दशक में प्रमुख सऊदी गायकों में से एक थे।
मुबारकपुर आज़मगढ़ फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन अनस अंसारी ने किया पास,हर्ष विदेशों में मेडिकल कोर्स शिक्षा एम बी बी एस की पढ़ाई कर भारत में सेवा करने के लिए आयोजित परीक्षा फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी निवासी अनस अंसारी पुत्र मोहम्मद खालिद ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। वह अब भारत में किसी भी स्थान पर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए मान्यता प्राप्त कर लिया है। इस सफलता पर मुबारकबाद का क्रम जारी है। परिजनों में हर्ष व्याप्त है। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी निवासी अनस अंसारी ने विदेश से एम बी बी एस फरीक्षा पूरी करने के बाद भारत में अपनी सेवा देने के लिए विगत दिनों मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में प्रतिभाग किया। परीक्षा का परीक्षाफल रविवार को को जैसे ही घोषित किया गया इसमें अनस अंसारी ने पास कर लिया है। इस सफलता पर मुबारकपुर क्षेत्र सहित परिजनों में हर्ष व्याप्त है। किर्गिस्तान देश से एम बी बी एस फरीक्षा पूरी कर वह भारत में रह कर मेडिकल सेवा से देश में भारतीय नागरिकों को लाभ देने के लिए लाइसेंस परीक्षा पास कर ली है। इस मौके प...
ATV न्यूज़ के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी का दुखद निधन बड़हलगंज। ATV न्यूज़ के सम्मानित रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी श्रीमती रामावती देवी जी का हृदय गति रुकने से कल देर रात लगभग 1:00 बजे निधन हो गया। माता जी रामवती देवी जो कि 51 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12:00 बजे मुक्तिपथ शमशान घाट पर संपन्न हुआ, जहां उनके पिता श्री जयराम वर्मा जी ने मुखाग्नि दी। इस दुखद घटना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम संस्कार के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के मंडल अध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला, तहसील गोला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, तहसील अध्यक्ष प्रदीप यादव, विपिन पांडे, दीनानाथ यादव, अमरनाथ यादव, रामनिवास यादव, प्रहलाद मौर्य सुरेश राजभर सुषमा वर्मा अनुपमा दुबे सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज और पत्रकारिता जगत ने श्रीमती रामावती देवी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और श्री दुर्गेश वर्मा जी के परिवार को ईश्वर इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।। रिपोर्टर सुषमा वर्मा
गणतंत्र दिवस, हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन होता है। यह दिन हमें हमारे संविधान और लोकतंत्र की ताकत का एहसास कराता है। हर साल 26 जनवरी को पूरे देश में इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया जाता है। “ अब फिर से हम अपने के सपनों पर अब हम आंच ना आने देंगे निज अधिकारों को त्याग, आज़ादी पर गुलामी के बादल ना छाने देंगे …” FirstTalk India Writer By Shadab khan
Comments