जेद्दाह के प्रसिद्ध कलाकार ‘तलाल मदाह’ का घर नहीं गिराने का फैसला ,सभी फैंस के चेहरों पर ख़ुशी

 



प्रसिद्ध सऊदी कलाकार तलाल मदाह की बेटी इखलास मदाह ने कहा है कि जेद्दा में उनके घर को नहीं गिराने के उनके पिता के अनुरोध को सऊदी अदालत में मजूरी दे दी गई!


आपको बात दे की अख़बार 24 के न्यूज़ के अनुसार , दिवंगत सऊदी कलाकार तलाल मदाह का घर जेद्दा के दक्षिणी भाग में है जहाँ से उन्होंने अपने कलात्मक जीवन की शुरुआत की और पुरे सऊदी में प्रसिद्धि प्राप्त की।

उनकी बेटी ‘इखलास माधा’ ने अधिकारियों से अपील की थी कि उनके पिता एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे। सिर्फ हम ही नहीं, कई लोगों की घर की यादें अच्छी होती हैं, इसलिए उनके घर को न तोड़ा जाये!
इखलास माधा ने आगे कहा अगर उनके पिता का घर को संग्राहलय की तरह भी सुरक्षित कर दिया जाये तोआने वाली पीढ़ी के लिए ये प्रोत्साहन का कार्य करेगी!
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सऊदी कलाकार तलाल माधा राज्य के एक प्रसिद्ध गायक थे। वह 1980 के दशक में प्रमुख सऊदी गायकों में से एक थे।


Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण