Top News

उदयपुर हत्याकांड का चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा, मैने जब उनपर…

 



राजिस्थान उदयपुर!

ऊदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान सहित पूरे देश में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ अब इस हत्याकांड चश्मदीद भी सामने आया है उसने घटना की आंखों देखी एक चैनल से बातचीत के दैरान बताई उसने कहा “दो आदमी कपड़े सिलाने के बहाने आए और फिर उन्होंने अचानक कन्हैया लाल पर हमला कर दिया था ।


राजकुमार शर्मा ने कहा मैं उठा और उनमें से एक को बाहर निकलने के लिए धक्का दिया, इस बीच उन्होंने मुझ पर भी हमला किया मैं बाहर भागा और लोगों से मदद मांगी। आपको बता दें उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर टेलर की दिनदहाड़े दो लोगों ने चौकुओं से गोंद कर हत्या कर दी थी।

चौकाने वाली बात ये रही की हत्यारोपियों ने हत्या से पहले, हत्या के वक़्त, हत्या की घटना को अंजाम देकर इसको कबूल करते हुए भी वीडियो बनाया था, हालांकि राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को कुछ घंटों के अंदर ही पकड़ लिया था

वहीं इन आरोपियों को शनिवार को एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post