छेड़खानी को लेकर सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा कर्नाटक, लक्ष्मण और अरुण पर….

 



कर्नाटक के बागलकोट जिले के कुरुर टाउन इलाके में बुधवार शाम को उस समय धार्मिक तनाव की स्थिति बन गई, जब 2 सम्प्रदाय के लोग आपस मे भिड़ गए मार पीट की मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे का असल कारण लड़की से छेड़छाड़ की घटना को माना जा रहा है घटना के दौरान आगजनी और तेज हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया ।


जब दो सम्प्रदाय के लोग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आपस में भिड़ गए इस घटना में समुदाय विशेष की ओर से किए गए हमले में लक्ष्मण कट्टीमनी और अरुण कट्टीमनी नाम के दो युवक के घायल होने खबर है है आरोप है कि दोनों पर तेज धार वाले हथियारों से हमला किया गया था सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 

इस घटना के बाद से इलाके में तनाव पसरा हुआ है जिला प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है बादामी तालुक के कडुड इलाके में 8 जुलाई तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है साथ ही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गुरुवार यानी आज के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।





Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण