परदेसी भाईयों की ईद कैसी होती है आईए जानते हैं.....




परदेसी भाईयों की ईद👇



परदेसी भाई सुबह उठते हैं ईद की तैयारी करते हैं फिर नमाज़ पढ़ कर वापस अपने उसी रूम पर आते हैं और अपनों से फोन पर बात करते हैं और फोन काटने के बाद अकेले में रोते है ,,फिर रोते रोते सोचते है छोड़ो यार यहां कुछ नही रखा,,,अपनो में जाएंगे वहां प्यार मोहब्बत से रहंगे 


फिर ख्याल आता है हमारी अपनी वजह से घर के 5-7 सदस्य खुश है ,उनकी जरूरतें पूरी हो रही हैं छोटे भाई को मोबाइल भेजना है , बहन की शादी करनी है ,मकान बनाने है, कर्ज़ उतारना है, और बस यही सोचते सोचते शाम हो जाती है

अपनी खुद की सारी ख्वाहिशें मार कर अपनों की ख्वाहिश पूरी करते है परदेसी भाई,,,,, और रात को रोते रोते सो जाते हैं और फिर सुबह उठ कर वही काम पे जाना पड़ता है

ओर लोग आसान समझते है परदेस में कमाना और रहना

दिल से सैल्यूट है परदेसी भाइयों को

  आपकी वजह से बहुत से अपनों की ज़िंदगी खुशहाल है


अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त तमाम परदेसी भाइयों को सलामत रखे

सभी परदेसी भाइयों को ईद उल अज़हा की दिली मुबारकबाद 



Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण