युसूफ अली अपने मॉल का नाम LULU क्यों रखते हैं, जानिए कहां से आया यह शब्द….

 




यूपी की राजधानी लखनऊ में खुला लुलु मॉल इन दिनों सुर्खियों में है मॉल की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है इसके उद्घाटन के साथ ही इसने दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में पहले से मौजूद मॉल्स को खूबसूरती और भव्यता के मामले में पीछे छोड़ दिया है इसे देश का सबसे बड़ा मॉल भी बताया जा रहा है रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन के बाद सोमवार से इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है।

लुलु शब्द पहली बार सुनकर आपको अजीब लगा होगा, लेकिन हैरान न हों ये एक अरबी शब्द है अरबी में लुलु का मतलब होता है मोती। इसी के नाम पर ग्रुप का नाम पड़ा है। यूसुफ अली एमए लुलु ग्रुप के मालिक हैं कंपनी का मुख्यालय यूएई स्थित आबूधाबी में है केरल से आने वाले अली अब यूएई के नागरिक हैं उन्होंने साल 2000 में लुलु सुपरमार्केट की स्थापना की थी।
उनका ग्रुप वर्तमान में वेस्ट एशिया, अमेरिका और यूरोप के 22 देशों में कारोबार कर रहा है कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। उन्होंने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया है। यूसुफ अली यूएई में रहने वाले भारत के सबसे अमीर एनआरआई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण