सुल्तान सलाहउद्दीन अय्यूबी ने फतेह होकर बैतुल मुक़द्दस पर इस्लाम का परचम लहरा

 


सुल्तान सलाहउद्दीन अय्यूबी पर बनने वाली सीरीज़ तीन सीज़न में प्रसारित होगी जिसमे 75% तुर्किश कलाकार और 25% पाकिस्तानी कलाकार रोल अदा करेंगे जिसका ज़्यादातर हिस्सा इस्तांबुल में शूट किया जाएगा इन तीन सीज़न में अलग अलग Time period दिखाया जाएगा

पहले सीज़न में 1169 से 1174 तक का हिस्सा बताया जाएगा जब सलाहउद्दीन अय्यूबी, नूर उद्दीन जंगी की फौज में कमांडर हुआ करते थे इस दौर में सलाहउद्दीन ने इस्लामिक सामाजिक और आर्थिक सुधार किये थे फातिमी ख़िलाफत खत्म हुई थी हिजाज, यमन, सुडान, लीबिया को कब्जे में लिया था ये सीज़न नूर उद्दीन जंगी की मौत के साथ खत्म होगा।

दूसरे सीज़न में 1174 से 1186 का दौर दिखाया जाएगा जिस दौर में सलाहउद्दीन अय्यूबी सलीबीयों के साथ साथ अपनी ही सफो में छुपे हुए गद्दारों से लड़ रहे थे,और मिडिल ईस्ट में political alliance बना कर सलीबियों और मंगोलो को खदेड़ा।

तीसरे सीज़न में 1187 से 1193 का दौर बताया जाएगा जब सलाहउद्दीन अय्यूबी पूरी तरह से सलीबी जंगो में मसरूफ थे और जंगे हित्तीन में फतेह होकर बैतुल मुक़द्दस पर इस्लाम का परचम लहरा कर दुनियां को मुसलमानों की ताकत का लोहा मनवा दिया था।


Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण