मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?
First Talk India
मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे , गैंगस्टर थे या रॉबिनहुड , इस पर बहस बेकार है ।
मुख़्तार अंसारी 2005 से जेल में बंद थे , उनके ऊपर बहुत सारे मुक़दमे तब के हैं जब वो जेल में थे । अब सवाल यह है कि अगर जेल के अंदर से वो अपना गैंग चला रहे थे और हत्याएँ करवा रहे थे तो जेल अधिकारी भी उनसे मिले हुए होंगे , तभी यह मुमकिन हुआ होगा ?? अब तक कितने जेल अधिकारियों पर कोई कार्यवाही हुई ?? कितने जेल अधिकारियों पर मुक़दमे लिखे गये ??
मुख़्तार अंसारी कितने भी बड़े क्रिमिनल सही , वो क़ानून की गिरफ़्त में थे और क़ानून उन्हें सज़ा भी दे रहा था । अगर जेल में उनकी हत्या हुई है तो यह क़ानून का इक़बाल ख़त्म करने वाला काम है और अगर उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है तो कल को केजरीवाल , हेमंत सोरेन , आज़म ख़ान और दूसरे विरोधी नेता जो जेल में बंद है , उनके हार्ट अटैक की खबर सुनने को तैयार रहिए ।
लोकतंत्र में क़ानून का इक़बाल बुलंद रहना चाहिए । बदले की भावना से अगर सरकारें ही लोगों को निबटाने का काम करने लगी तो फिर इसका कोई अंत नहीं है , जो भी सरकार में आएगा वो ही यह खेल खेलेगा ।
जो लोग खुश है वो भी याद रखें कि शेर के मुँह ख़ून लग जाये तो वो अपना पराया नहीं देखता ।
Comments