Top News

राजस्थान की पहली मुस्लिम महिला बनी IPS ऑफ़िसर

राजस्थान की पहली मुस्लिम महिला बनी IPS ऑफ़िसर 

असलम ख़ान बनी पुलिस महानिरीक्षक (IGP)


छोटी बेरी की बेटी और जयपुर निवासी आईपीएस असलम ख़ान की पुत्री जनाब उम्मेद ख़ांजी (गांव बेरी ज़िला डीडवाना-कुचामन) पदोन्नति पाकर पुलिस महानिरीक्षक बन गईं हैं।


असलम ख़ान केन्द्र शासित प्रदेश कैडर की वर्ष 2007 बैच की डायरेक्ट IPS अधिकारी हैं और अभी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सतर्कता) दिल्ली पुलिस पद पर दिल्ली में नियुक्त हैं।

असलम खान डीसीपी दिल्ली, गोवा, अंडमान निकोबार में रह चुकी हैं।


IPS असलम खान की पदोन्नति पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री संजय अरोड़ा ने ख़ान के कंधों पर बैटल क्रॉस और स्टार लगाए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Post a Comment

Previous Post Next Post