Posts

FirstTalk India

कूटरचित दस्तावेजों द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
कूटरचित दस्तावेजों द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 अभियुक्ता गिरफ्तार खबर गोरखपुर जनपद के थाना गोला से है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला वेदप्रकाश शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया भादवि0 से संबंधित अभियुक्ता 1.आशिया उर्फ आशा 2.राजकुमारी देवी 3.साधना देवी 4. मोती देवी को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तागण द्वारा बैंक से लोन लेकर अपने पति को मृतक बताकर कूटरचित मृत प्रमाण पत्र बनवाकर लोन की किस्तों को जमा नही किया गया तथा पूर्व में जमा की गयी किस्तों को अवैध रुप से धोखाधड़ी कर डेथ पे एमाउण्ट के रूप में बैंक से ले लिया गया । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।  रिपोर्टर सुषमा वर्मा 

ओलिंपियाड में कृष्णा शाही ने पूरे जिले 57 वां रैंक स्थापित किया

Image
ओलिंपियाड में कृष्णा शाही ने पूरे जिले 57 वां रैंक स्थापित किया  गगहा -- हिंदुस्तान अख़बार द्वारा आयोजित ओलिंपियाड में पूरे जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें गगहा क्षेत्र के गेरूआखोर निवासी सुनील शाही का पुत्र कृष्णा शाही ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाते हुए पूरे जिले में 57 वां रैंक हासिल किया। कृष्णा शाही आर एल मेमोरियल पब्लिक स्कूल करवल मझगांवा में कक्षा 6 वीं का छात्र था ओलिंपियाड में उसने शामिल होने के लिए अपने पिता से कहा जिसका निर्धारित शुल्क उनके पिता ने जमा कर दिया जिसकी परीक्षा 18 दिसम्बर को सम्पन्न हुई थी जब उसका परीक्षाफल निकला तो उसने पूरे जिले में 57 वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। क्षेत्र के अरविंद शाही,अनिल शाही, विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद शाही, प्रदीप शाही, कुलदीप गिरी,सुनील शाही, सन्त कुमार सिंह,डी पी राय,आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।। *रिपोर्टर सुषमा वर्मा*

ATV न्यूज़ के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी का दुखद निधन

ATV न्यूज़ के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी का दुखद निधन बड़हलगंज। ATV न्यूज़ के सम्मानित रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी श्रीमती रामावती देवी जी का हृदय गति रुकने से कल देर रात लगभग 1:00 बजे निधन हो गया। माता जी रामवती देवी जो कि 51 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12:00 बजे मुक्तिपथ शमशान घाट पर संपन्न हुआ, जहां उनके पिता श्री जयराम वर्मा जी ने मुखाग्नि दी। इस दुखद घटना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम संस्कार के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के मंडल अध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला, तहसील गोला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, तहसील अध्यक्ष प्रदीप यादव, विपिन पांडे, दीनानाथ यादव, अमरनाथ यादव, रामनिवास यादव, प्रहलाद मौर्य सुरेश राजभर सुषमा वर्मा अनुपमा दुबे सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज और पत्रकारिता जगत ने श्रीमती रामावती देवी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और श्री दुर्गेश वर्मा जी के परिवार को ईश्वर इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।। रिपोर्टर सुषमा वर्मा

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ डॉ नूर सबा (बी.डी.एस.)सुपर डेंटल क्लिनिक सठियांव आजमगढ़

Image
भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। देश के गौरवपूर्ण इतिहास का प्रतीक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कोहिमा तक पूरे देश में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।