Top News

महाराष्ट्र की सियासत मे भूचाल जारी,ऐसा हुवा तो सोमवार को गिर जायेगी शिन्दे सरकार…

 



नई दिल्ली।

महाराष्ट्र मे जारी सियासी घमासान थमने का नाम नही ले रहा है एक तरफ जहाँ भाजपा ने शिवसेना के बागी विधायको को समर्थन देकर एकनाथ शिन्दे को मुख्यमंत्री बना दिया है तो वही दूसरी ओर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी हार मानने को तैयार नही है,मामाला सर्वोच्च न्यायालय मे है जहाँ 11 जुलाई को फैसला सुनाया जायेगा।


गौर तलब रहे कि शिवसेना मे बगावत के बाद पार्टी ने 16 विधायको को अयोग्य ठहरा दिया था और अब उनकी अयोग्यता पर सोमवार को फैसला सुनाया जायेगा,वही दूसरी याचिका शुक्रवार को दाखिल की गई है जिसमे राज्यपाल के द्वारा एकनाथ शिन्दे को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के फैसले को चुनौती दी गई है,इन दोनो अहम मुद्दो पर आज फैसला होना है।


सबसे बड़ा मुद्दा 16 विधायको की अयोग्यता का है और यह फैसला महाराष्ट्र की सियासत को तय करेगा क्युंकि भले ही एकनाथ शिन्दे ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल नही बनाया है,ऐसी खबर है कि जब तक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नही आजाता तब तक महाराष्ट्र मे शिन्दे सरकार किसी भी तरह के फैसले लेने से कटरा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post