दिनेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि कहला की तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं!
गणतंत्र दिवस, हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन होता है। यह दिन हमें हमारे संविधान और लोकतंत्र की ताकत का एहसास कराता है। हर साल 26 जनवरी को पूरे देश में इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया जाता है।
“अब फिर से हम अपने के सपनों पर अब हम आंच ना आने देंगे
निज अधिकारों को त्याग, आज़ादी पर गुलामी के बादल ना छाने देंगे…”
Writer By Shadab khan
Comments