Top News

ओलिंपियाड में कृष्णा शाही ने पूरे जिले 57 वां रैंक स्थापित किया

ओलिंपियाड में कृष्णा शाही ने पूरे जिले 57 वां रैंक स्थापित किया 
गगहा -- हिंदुस्तान अख़बार द्वारा आयोजित ओलिंपियाड में पूरे जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें गगहा क्षेत्र के गेरूआखोर निवासी सुनील शाही का पुत्र कृष्णा शाही ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाते हुए पूरे जिले में 57 वां रैंक हासिल किया।

कृष्णा शाही आर एल मेमोरियल पब्लिक स्कूल करवल मझगांवा में कक्षा 6 वीं का छात्र था ओलिंपियाड में उसने शामिल होने के लिए अपने पिता से कहा जिसका निर्धारित शुल्क उनके पिता ने जमा कर दिया जिसकी परीक्षा 18 दिसम्बर को सम्पन्न हुई थी जब उसका परीक्षाफल निकला तो उसने पूरे जिले में 57 वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। क्षेत्र के अरविंद शाही,अनिल शाही, विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद शाही, प्रदीप शाही, कुलदीप गिरी,सुनील शाही, सन्त कुमार सिंह,डी पी राय,आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।।
*रिपोर्टर सुषमा वर्मा*

Post a Comment

Previous Post Next Post