आज के ही दिन 1987 में मेरठ के करीब हाशिमपुरा - मलियाना में मुसलमानों का नरसंहार हुआ था ।

 


22 मई है । 


आज के ही दिन 1987 में मेरठ के करीब हाशिमपुरा - मलियाना में मुसलमानों का नरसंहार हुआ था । वो रमज़ान का अलविदा जुमा था। हिंदुस्तान की तारीख का यह स्याह दिन आज भी इंसाफ के लिए तारीख को याद कर रहा है।



Secularism की अलमबरदार कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार ने उस दौर में बाबरी मस्जिद का ताला खोल दिया था । यूपी में वीर बहादुर सिंह मुख्यमंत्री की सरकार थी । इसी कारण सांप्रदायिक दंगा भड़का था । भारी जानी और माली नुकसान हुआ था । PAC ने 42 मुसलमानो को एक ट्रक में लाकर गोली मार उनकी हत्या कर नहर में फेंक दिया, नहर का पानी खून से लाल होगया था



इन शहीद मज़लूमो के हक मे दुआ करें, कि अल्लाह उनकी मगफ़ीरत करे और उन ज़ालिमो को गर्क कर दे जिसने इसे अंजाम दिया हो और आज जो ज़ुल्म कर रहे है उन्हे भी |


Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण